तंगड़ी पुल न बना तो नहीं देंगे वोट

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

जवाली  —विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत कोटला बैल्ट की पंचायत कोटला के गांव पुन्नी व पंचायत सोलदा के गांव बल्लाह के निवासी आज भी नारकीय जिंदगी जी रहे हैं। उक्त दोनों गांवों को आज तक कोई भी सड़क सुविधा नसीब नहीं हो पाई है, जिसके चलते गांववासियों में प्रदेश सरकार व राजनेताओं के प्रति रोष है। सड़क सुविधा न होने के चलते सरकार के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के दावों की भी पोल खुल रही है।पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने सांसद रहते हुए तंगड़ी पुल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पुल नहीं बन पाए। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय जवाली से सीपीएस नीरज भारती ने बल्लाह गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए देहर खड्ड पर तथा पुन्नी गांव को सड़क से जोड़ने के लिए भेड़ खड्ड पर तंगड़ी पुल बनाने की बात कही, लेकिन अभी तक पुल नहीं बन पाए। पुन्नी गांव में करीब 30 घर हैं, जबकि बल्लाह गांव में 12 घर हैं। उक्त गांवों के लोगों को बाजार तक पहुंचने के लिए जान को जोखिम में डालकर खड्ड को पार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई बार तो खड्ड में पानी के बहाव को कम होने तक इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो करीब 12 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके कोटला पहुंचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनके गांवों को मात्र वोट बैंक के तौर पर ही प्रयोग किया जाता है, जबकि विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। चुनावों के समय तो लोक लुभावने वादे किए जाते हैं, जबकि चुनाव जीतने के बाद कुछ भी नहीं किया जाता है। गांववासियों ने कहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने भी वोटों के लिए जनता को ठगा और अब भाजपा की सरकार में भाजपा के विधायक अर्जुन सिंह जनता को ठग रहे हैं। गांववासियों ने कहा कि अर्जुन सिंह ने जीत हासिल करने के उपरांत अभी तक उनके गांव में आना तक जरूरी नहीं समझा है। सरकारों व राजनेताओं की अनदेखी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। गांववासियों ने कहा कि अगर लोकसभा चुनावों से पहले तंगड़ी पुलों का निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एक्सईएन जगतार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अभी तंगड़ी पुल की ड्राइंग बन रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलों का निर्माण शुरू होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App