तेरह दिन में छह हजार महादेव के द्वार

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

आनी के आयुर्वेद डाक्टर यशपाल राणा ने श्रीखंड कैलाश में फहराया तिरंगा

आनी – आनी के निरमंड क्षेत्र में गत 15 जुलाई से शुरू हुई श्रीखंड कैलाश यात्रा में अब तक 13 दिनों में लगभग छह हजार से अधिक श्रद्धालू महादेव के दर्शन कर चुके हैं। हालांकि यात्रा में कठिन मार्ग और मौसम की तबदीली श्रद्धालुओं के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर रहा है, मगर भक्तों की अटूट आस्था के आगे परिस्थितियां हर मुश्किल को आसान बना रही हैं। समुद्रतल से लगभग 18570 फुट की ऊंचाई में गगनचुंबी चोटी पर विद्यमान लगभग 70 फुट ऊंचे दिव्य शिवलिंग के दर्शन भक्तों के लिए स्वर्ग की अनुभुति करा रहे हैं। श्रीखंड यात्रा में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए तैनात चिकित्सक दल भी इस अवसर को छोड़ने में पीछे नहीं रहना चाहते। यात्रा के पड़ाव कुनशा में स्थापित चिकित्सा शिविर में तैनात आनी के आयुर्वेद डाक्टर यशपाल राणा और डा. ललित ठाकुर ने भी अपनी टीम के साथ श्रीखंड पहंचकर कैलाश के दर्शन किए और 18570 फुट की ऊंचाई पर भारत का तिरंगा फहराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष कई बच्चों, युवतियों और बुजुर्गों का जुनून देखकर उन्हें भी जोश आ गया और शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर उन्होंने चोटी पर पहुंचकर कैलाश के दिव्य दर्शन किए और यहां भारत देश का तिरंगा फहराया।

श्रीखंड छड़ी यात्रा ने भी किए कैलाश दर्शन

श्रीखंड कैलाश के दर्शन को निरमंड के दशनामी जूना अखाड़ा से 23 जुलाई को फलहारी बाबा महंत अशोक गिरी के नेतृत्व में विभिन्न साधु महात्माओं और अन्य शिव भक्तों की रवाना हुई माता अंबिका और दतात्रेय स्वामी की छड़ी यात्रा ने भी शुक्रवार को गुरु पुर्णिमा के मौके पर श्रीखंड कैलाश के दर्शन किए। यह छड़ी यात्रा 30 जुलाई को निरमंड जुना अखाड़ा पहुंचेगी, जहां छड़ी यात्रा का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App