दुकानदार नालियों में न फेंकें कूड़ा

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

 नगरोटा बगवां  —उपमंडल नगरोटा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु शीघ्र प्रयास तेज किए जाएंगे तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। यह बात  सोमवार को नगरोटा बगवां के एसडीएम अंकुश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने लोगों से क्षेत्र को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की तथा  बाजार के दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों का कूड़ा-कर्कट नगर परिषद द्वारा चिन्हित स्थानों पर रखे हुए कूड़ेदानों में ही डालें। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों का कूड़ा एवं प्लास्टिक के लिफाफे आदि नालियों में न डालें, क्योंकि नालियां बंद होने से बारिश के पानी की निकासी प्रभावित होगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि वे नालियों पर अतिक्रमण न करें तथा जिन दुकानदारों ने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है, वे अपना सामान पीछे हटा लें। एसडीएम ने नगर परिषद को भी शहर की सफाई व्यवस्था एवं अतिक्रमण पर विशेष ध्यान देनें को कहा। उन्होंने कहा कि लोग शहर में चयनित स्थानों पर ही अपने वाहन खडे़ करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, फिर भी यदि कोई वाहन चालक अपने वाहन शहर में सड़क किनारे खड़ा करता है, तो पुलिस ऐसे वाहन चालकों से सख्ती से निपटेगी। उन्होंने नगरोटा बगवां  में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की तथा लोगों को आगाह किया कि वे देर रात दस बजे के उपरांत ऊंची आवाज में डीजे व अन्य लाउड स्पीकर आदि न लगाएं। यदि इसका उल्लंघन  करता पाया गया, तो प्रशासन उनसे सख्ती से निपटेगा। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलानें को न दें अन्यथा प्रशासन बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों पर भी कार्रवाई करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App