दो ने दी ज्वाइनिंग…एक के आर्डर

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

 घुमारवीं —अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी का खामियाजा भुगत रहे लाखों लोगों को प्रदेश सरकार ने राहत दी है। सरकार ने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के अस्पतालों में पहले दो चिकित्सकों की तैनाती करने के बाद अब एक और डाक्टर के आदेश सिविल अस्पताल घुमारवीं के लिए कर दिए हैं। इससे चिकित्सकों के रिक्त पदों से जूझ रहे घुमारवीं सिविल अस्पताल  में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक दो चिकित्सकों ने घुमारवीं व भराड़ी के अस्पतालों में ज्वाइनिंग देकर लोगों को अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है। घुमारवीं सिविल अस्पताल में जहां डा. अश्वनी मरीजों की चैकअप कर रहे हैं, वहीं डा. देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में बीमार लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं। जबकि घुमारवीं सिविल अस्पताल के लिए प्रदेश सरकार ने एक अन्य डाक्टर के आदेश जारी कर यहां पर चल रही चिकित्सकों की कमी की भरपाई की है। चिकित्सक के ज्वाइन करने के बाद घुमारवीं सिविल अस्पताल में चार डाक्टर हो जाएंगे। इससे सिविल अस्पताल से लाभान्वित होने वाले हजारों लोगों को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने घुमारवीं सिविल अस्पताल तथा भराड़ी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के लिए एक-एक चिकित्सकों के आर्डर किए। जिन्होंने दोनों अस्पतालों में ज्वाइनिंग देकर अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। जबकि घुमारवीं के लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने अब एक अन्य चिकित्सक के आदेश घुमारवीं सीविल अस्पताल के लिए कर दिए हैं। लिहाजा, अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती को लेकर ब्लॉक युवा कांग्रेस ने भी घुमारवीं अस्पताल परिसर में क्रमिक अनशन भी रखा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App