धर्मशाला-शिमला में प्री-पेड बिजली

By: Jul 6th, 2018 12:06 am

दोनों शहरों में स्थापित होंगे सवा लाख स्मार्ट मीटर, बिल जमा करवाने-रीडिंग लेने की सारी टेंशन खत्म

शिमला— हिमाचल प्रदेश के दो बड़े शहरों शिमला और धर्मशाला में बिजली के स्मार्ट मीटर स्थापित होंगे। मोबाइल फोन की तर्ज पर बिजली मीटर में प्री-पेड सिस्टम का प्रावधान होगा। स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सुविधा के तहत धर्मशाला-शिमला के उपभोक्ता हर दिन रिचार्ज सुविधा से जरूरतानुसार बिजली का प्रयोग कर सकेंगे। अहम है कि इसके लिए न बिजली बिल का झंझट होगा, न ऑफिस में जाकर जमा करवाने की टेंश। स्मार्ट फोन में ही रिचार्ज की सुविधा रहेगी। इसकी पुष्टि करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा तरुण कपूर ने कहा कि धर्मशाला और शिमला के सभी बिजली मीटर बदले जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने 22 करोड़ की राशि हिमाचल प्रदेश को जारी की है। स्मार्ट मीटर अभियान के तहत दोनों शहरों में एक लाख 26 हजार नए मीटर स्थापित होंगे। इसके लिए दो हजार की राशि प्रति मीटर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से निर्धारित की गई है। शेष करीब पांच सौ रुपए का भुगतान राज्य सरकार अपने स्तर पर कर सकती है। जाहिर है कि धर्मशाला और शिमला दोनों शहरों में सौ फीसदी घरेलू तथा व्यावसायिक बिजली मीटर स्थापित हैं। इस योजना के तहत हिमाचल सरकार इसी वर्ष दोनों नगर निगमों के सभी वाडर्ोें के बिजली मीटर बदल देगी। इस कारण केंद्र से जारी 22 करोड़ की राशि से स्मार्ट मीटर स्थापित होंगे। इसके लिए थोड़ा-बहुत भुगतान उपभोक्ताओं को अपनी जेब से करना पड़ सकता है। इस सुविधा के लागू होने से बिजली विभाग को बिजली मीटरों की रीडिंग के लिए आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए लंबी कतार में खड़ा होने से निजात मिल जाएगी। अहम है कि लापरवाही के चलते कई उपभोक्ता बिजली बिल निर्धारित समय पर जमा नहीं करवा पाते हैं। इस कारण पेनल्टी के साथ उपभोक्ताओं को भुगतान करना पड़ता है। बावजूद इसके लापरवाही बरकरार रखने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाते हैं। अब इस समस्या से धर्मशाला-शिमला के उपभोक्ताओं को परमानेंट राहत मिलेगी। इसके अलावा मोबाइल की तर्ज पर सौ-पचास रुपए का रिचार्ज करवाने के बाद जरूरत के मुताबिक बिजली खर्च करने का विकल्प रहेगा। इससे बिजली चोरी तथा रीडिंग में जंपिंग की आशंका भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। स्मार्ट मीटर से जुड़ने वाला उपभोक्ता किसी भी सूरत में बिजली चोरी नहीं कर पाएगा। इसके अलावा बिजली मीटर की तकनीकी खराबी की संभावनाएं भी जड़ से खत्म होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App