नगरोटा बगवां में बाल मेले के बहाने जीएस बाली दोहराएंगे पकड़

By: Jul 8th, 2018 12:05 am

 नगरोटा बगवां —दशकों से नगरोटा बगवां में पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीएस बाली के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला बाल मेला इस बार भी बदस्तूर आयोजित होगा । नगरोटा बगवां में सत्ता परिवर्तन और उसके बाद स्थानीय कांग्रेस में मची खलबली के बीच  बाल मेले को लेकर लग रही अटकलों को शनिवार को उस समय विराम लग गया जब आयोजन को लेकर स्थानीय ओबीसी भवन में बुलाई गई कार्यकर्ताओं की बैठक में स्वयं हाजिर होकर जीएस बाली ने बाल मेले को और भी जोशो खरोश से मनाने की ताल ठोंकी । विधानसभा क्षेत्र से आए हर कोने से अपने समर्थकों को हार के बाद पहली बार सामूहिक रूप से संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं की यह कह हौसला अफजाई की कि वे सत्ता बदलने के बाद स्वयं को असहाय न समझें तथा वे हमेशा उनके साथ हैं । उन्होंने यह भी कहा है कि यदि राजनीतिक विचार धारा के तहत कहीं किसी से कोई मतभेद होता है, तो वे इसके विरुद्ध सड़क पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे ।  इस पर बाली ने स्पष्ट किया कि विस क्षेत्र में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को शीघ्र बदला जाएगा तथा मनोनयन नहीं बल्कि चुनाव से पदाधिकारी नियुक्त होंगे ।  बैठक  में 26 तथा 27 जुलाई को आयोजित होने वाले बाल मेले की तैयारियों पर भी चर्चा हुई । तय हुआ कि इस दौरान मेडिकल कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं  तथा खाद्य इंतजाम पहले की ही तरह होंगे । 26 जुलाई को स्थानीय कालकर तथा 27 जुलाई को बाहर के नामी कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे । इस दौरान हाल ही में बागी हुए खेमे ने बैठक से पूरी तरह किनारा किया , जिन्होंने पार्टी में उन्हें हाशिए पर धकेलने की बात सार्वजनिक रूप से उछाल कर संगठन के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया था ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App