ननखड़ी में गिरा टैम्पो, चार की मौत

By: Jul 3rd, 2018 12:06 am

ननखड़ी — ननखड़ी थाना के अंतर्गत टिक्कर से ननखड़ी सड़क पर गाहन पेओजन के समीप सोमवार को एक टैम्पो (एचपी 62ए- 2884) दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे 400 मीटर खाई में समा गया, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक टैम्पो शिमला से वाया नारकंडा ननखड़ी आ रहा था। गाहन से दो किलोमीटर आगे पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खोया और टैम्पो 400 मीटर गहरी खाई में समा गया। गाड़ी में तीन पुरुष व एक महिला सवार थी। इनमें से दो पुरुषों व एक महिला की मौके पर मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल पुरुष ने प्राथमिक उपचार के दौरान खोलीघाट पीएचसी में भी दम तोड़ दिया। यह हादसा सोमवार शाम चार बजे के करीब हुआ। जैसे ही पुलिस थाना ननखड़ी को इस बात की सूचना मिली, एसएचओ चिंत राम शर्मा अपनी टीम को लेकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व जगह का मुआयना किया। शवों को ग्रामीणों की मदद से सड़क को निकाला गया व पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखड़ी लाया गया। इन चारों शवों की खबर लिखे जान तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। एसएचओ ननखड़ी चिंत राम शर्मा ने केस की पुष्टि करते हुए कहा कि टैम्पो सड़क से करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बड़ी मशक्कत से शवों को ग्रामीणों की मदद से सड़क पर लाया गया। हादसे की जांच जारी है।

19 जुलाई तक दिल्ली में नहीं कटेंगे पेड़

नई दिल्ली — दक्षिणी दिल्ली के इलाके में सात कालोनी बनाने के लिए 17 हजार पेड़ों को काटने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 19 जुलाई तक रोक लगा दी है। एनजीटी ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनबीसीसी) और सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को अगली सुनवाई की तारीख 19 जुलाई तक दक्षिणी दिल्ली में पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है। बता दें कि पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने भी चार जुलाई तक पेड़ों के काटे जाने पर स्टे लगाया था। बता दें कि बहुमंजिला अपार्टमेंट और कालोनी निर्माण के लिए दक्षिणी दिल्ली में 16500 पेड़ों को काटने का विरोध सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर हो रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App