नम्होल-घ्याल पंचायतों ने भेंट की 5100-5100 ईंटें

By: Jul 6th, 2018 12:10 am

बिलासपुर  —एक ईंट शहीद के नाम अभियान के माध्यम से जहां शहीदों व उनके परिवारों के लिए आम जनमानस को कुछ करने का मौका मिलेगा, वहीं नई पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति और उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी मिलेगी। यह बात एडीएम विनय कुमार ने नम्होल में आयोजित एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। ग्राम पंचायत नम्होल और घ्याल के लोगों ने 5100-5100 ईंटें एक ईंट शहीद के नाम अभियान को भेंट कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक ईंट शहीद के नाम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का एक छोटा सा प्रयास है, जिसके माध्यम से शहीदों की स्मृतियों सहेजने व उनकी शौर्य गाथाओं से भावी पीढि़यों को अवगत करवाकर शहीदों व उनके परिवारों को सम्मान जनक ढंग से कुछ लौटानें का एक सशक्त माध्यम है, जिसके लिए हम सबको सामूहिक रूप से यह भागिता निभानी है। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संजीव राणा ने कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले वीर सपुतों की बलिदान गाथाओं की स्मृतियां धूमिल न हों। इसके लिए वीर भूमि के नाम से विख्यात जिला बिलासपुर में शहीदों को सम्मान देने के लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान चलाकर एक अतुलनीय प्रयास को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।  इस अवसर पर सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, वेद संत राम, मास्टर गीता राम, स्ट्राइकर हांडा, जीत राम कौंडल, नानक चंद, जगदीश कुमार, प्रधान कोगमुरा नंद लाल, नम्होल पंचायत के प्रधान रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान बाबू राम, जगत राम, कैप्टन बालू राम, शंकर सिंह, संत राम, जगदीश चंद, कृष्ण चंद, घ्याल पंचाय के प्रधान पदम देव, पूर्व बीडीसी सदस्य कृष्ण सिंह, लेख राम, बलदेव सिंह, श्रवण कुमार, शमिता गौतम, बंता राम, शेर सिंह, राम लोक व विमला देवी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App