नवाज शरीफ को 10 साल की सजा

By: Jul 7th, 2018 12:06 am

भ्रष्टाचार के मामले में पाक कोर्ट ने 73 करोड़ जुर्माना भी लगाया

इस्लामाबाद— पाकिस्तान की एक अदालत ने सत्ता से बेदखल कर दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है, जबकि नवाज की बेटी मरियम को सात साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने नवाज और मरियम पर क्रमशः 80 लाख पाउंड (करीब 73 करोड़ रुपए) और 20 लाख पाउंड (18.2 करोड़ रुपए) का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर ने नवाज के दामाद कैप्टन (रिटायर) सफदर को एक साल की सजा सुनाई है। उल्लेखनीय है कि नवाज ने गुरुवार को अपनी पत्नी कुलसुम नवाज की सेहत का हवाला देते हुए मामले पर फैसला सात दिन बाद सुनाने की अपील की थी। जज ने शरीफ की अपील को खारिज करते हुए एवनफील्ड भ्रष्टाचार केस पर सजा का ऐलान किया। नवाज और उनकी बेटी फिलहाल लंदन में हैं, जहां कुलसुम नवाज के कैंसर का इलाज चल रहा है। कोर्ट के फैसले के बाद नवाज के भाई और पंजाब के पूर्व सीएम शाहबाज शरीफ ने प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम न्याय के लिए सभी कानूनी और संवैधानिक रास्ते चुनेंगे। नवाज शरीफ हमेशा बहादुरी से लड़े हैं। गौर हो कि नवाज और उनके परिवार के खिलाफ नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए हैं। इनमें एवनफील्ड प्रॉपर्टीज, गल्प स्टील मिल्स और अल-अजीजा स्टील मिल्स से जुड़ा केस शामिल है। नवाज परिवार के खिलाफ पिछले साल 14 सितंबर से सुनवाई चल रही है।

काली कमाई से खरीदे थे फ्लैट

भ्रष्टाचार का यह मामला लंदन के अवेनफील्ड स्थित चार फ्लैट से जुड़ा है। नवाज ने ये फ्लैट 1993 में खरीदे थे। एनएबी का आरोप था कि ये फ्लैट भ्रष्टाचार के पैसों से खरीदे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App