नाबालिग प्रवासी युवक की संदिग्ध मौत

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के शुभखेड़ा में प्रवासी मजदूर के नाबालिग बेटे की संदिग्ध मौत हो गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर छुटटन अली अपने बीबी-बच्चों के साथ पांवटा में रहता है। वह राज मिस्त्री का कार्य करता है। सोमवार को छुटटन का 16 साल का बेटा सलीम उसकी बहन ने कमरे में मृत अवस्था में देखा। उसके मुंह से झाग निकल रही थी। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि मृतक युवक ने सल्फास की गोलियां खाई हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App