नायब तहसीलदार मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित

By: Jul 18th, 2018 12:01 am

शिमला — राज्य लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार (मुख्य) परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए 14 व 15 अप्रैल को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 384 उम्मीदवार अपीयर हुए थे। राज्य लोक सेवा आयोग छह से 11 अगस्त तक उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करवाएगा। आयोग के सचिव एचएस चौधरी ने बताया कि जल्द ही इसके लिए उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेजे जाएंगे। 64 उम्मीदवार उत्तीर्ण उम्मीदवारों में ये रोलनंबर शामिल हैं — 100694 100767 100858 101046 101189 102015 102429 102647 103211 104781 105086 105435 106546 106556 106583 106910 106968 108165 200493 200895 201368 202872 203202 203604 203890 204213 204448 300561 301049 301274 301593 302170 302497 303417 305009 404181 405069 405508 407207 407997 500124 500341 500701 500787 500930 501727 502137 502699 600758 600828 601393 602300 700417 701575 800213 801112 801899 803089 804383 901643 902147  950233  950416  950468

तीन युवाओं को नौकरी, तीन पद खाली

हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर/प्लाटून कमांडर/चीफ इंस्ट्रक्टर/ एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिसर/ असिस्टेंट स्टोर आफिसर पोस्ट कोड 535 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। प्रक्रिया के बाद तीन लोगों को उत्तीर्ण घोषित किया है, जबकि तीन पद योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त रह गए हैं। रोल नंबर 535000014, 535000071 व 535000097 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

लिखित परीक्षाओं के लिए शेड्यूल तय

हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां तय कर दी हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट (एलोपैथी) पोस्ट कोड-586 के लिए लिखित परीक्षा सभी जिला में सुबह 19 अगस्त को होगी। वहीं, जूनियर टेक्नीशियन फिटर पोस्ट कोड-640 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। फीमेल हैल्थ वर्कर पोस्ट कोड- 651 की परीक्षा सुबह के समय हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी व शिमला में आयोजित होगी। शाम के सत्र में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड- 606 की परीक्षा होगी। जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट कोड-645 की लिखित परीक्षा सभी जिला में सुबह के सत्र में 28 अगस्त को होगी। वहीं, शाम के सत्र में फिजिकल एजुकेशन टीचर पोस्ट कोड-634 की परीक्षा होगी। जूनियर टेक्नीशियन फिटर-कम-मेकेनिक पोस्ट कोड-616 की लिखित परीक्षा हमीरपुर व शिमला में 30 अगस्त को सुबह के समय होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App