नालागढ़ पीडब्ल्यूडी को 56 लाख का चूना

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

 नालागढ़ —मानसून के आगाज के साथ ही थोड़ी सी बारिश से ही  पीडब्ल्यूडी नालागढ़ मंडल को 56 लाख 15 हजार का नुकसान झेलना पड़ा है। लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली सड़कों को बारिश ने धोया और रिटेनिंग वॉल, स्लिप आने और कई जगहों से सड़कें उखड़ गई हैें। इसकी रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी नालागढ़ डिवीजन ने तैयार करके उच्चाधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस बार बरसात की शुरुआत में हुई बारिशों से नालागढ़ की सड़कें धुलना शुरू हो गई है। हालांकि लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल ने बरसात से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए है, ताकि मार्गों को यातायात के लिए खुला रखा जा सके। इसके लिए, जहां अपनी तीन जेसीबी को पहले से ही तैयार कर रखा है, वहीं पांच जेसीबी हायर कर रखी हैं, लेकिन बारिश के कारण डंगे गिरना, ल्हासे आना व सड़कें उखड़ ही जाती है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के तहत सबसे अधिक नुकसान कुमारहट्टी-मित्तियां मार्ग को 14.50 लाख, गोलजमाला कल्याणपुर गुज्जरहट्टी मार्ग को 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग को आठ लाख, मैथल लिंक रोड को 5.50 लाख, बद्दी साई मार्ग को तीन लाख, बद्दी बरोटीवाला रामशहर मार्ग को दो लाख, शिमला कुनिहार-रामशहर-नालागढ़ मार्ग को दो लाख, पनोह बारियां अल्यौण को 1.50 लाख, मलौण कुर्सी मार्ग को 1.35 लाख, अंदरोला कोटला मार्ग को 80 हजार, बागबानियां-सनेड़ मार्ग को 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बता दें कि हर वर्ष बरसात में लोक निर्माण विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचता है और इस नुकसान के ऐवज में अल्प सी राशि राहत के तौर पर विभाग को मुहैया होती है। बताया जाता है कि इस बार बरसात के यह शुरुआती दिन है और आने वाले दिनों में और बारिशें होंगी, जिससे नुकसान का यह आंकड़ा बढ़ेगा, क्योंकि बीते वर्ष बारिशों से 13 करोड़ 27 लाख रुपए का नुकसान लोक निर्माण विभाग को झेलना पड़ा था। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि अभी तक हुई बारिश से 56.15 लाख रुपए का सड़कों को नुकसान हुआ है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App