निःस्वार्थ सेवा करने वालों को सम्मान

By: Jul 12th, 2018 12:01 am

महावीर फाउंडेशन ने मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 15 जुलाई

कैथल— भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा समाज में निःस्वार्थ भाव से सेवा की भावना को प्रबल करने तथा निःस्वार्थ भावना से कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पहचान दिलाने, प्रोत्साहित करने तथा सम्मानित करने के उद्देश्य से 22वें महावीर पुरस्कारों हेतु 15 जुलाई तक सिफारिशें आमंत्रित की गई हैं। उपायुक्त सुनीता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा पांच क्षेत्रों अहिंसा, शिक्षा, चिकित्सा, समुदाय एवं सामाजिक सेवा तथा महिला सामाजिक उद्यमी / भारतीय मूल्यों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया जाता है। प्रत्येक क्षेत्र में पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार मुख्य रूप से समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति, जन-जाति, महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान से जुड़े कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है तथा मोबाइल नंबर 96000-63767 व फोन नंबर 91-44-42933333 पर भी जानकारी ली जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App