नीलकंठ यूथ क्लब बना वालीबाल चैंपियन

By: Jul 31st, 2018 12:10 am

जोल —उपतहसील जोल के अंतर्गत पड़ते नेहरू युवा मंडल अंबेहड़ा द्वारा करवाई जा रही वालीबाल खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच यूथ क्लब जोल तथा नीलकंठ यूथ क्लब बडूही के बीच खेला गया। इसमें नीलकंठ यूथ क्लब बडूही की टीम विजेता रही। समापन समारोह के मोके पर प्रेस क्लब जोल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेता टीमों को सम्मानित किया। नरेंद्र शर्मा ने कहा कि युवा किसी भी देश कि रीढ़ की हड्डी होते हैं, लेकिन हमारे देश कि रीढ़ कि हड्डी दिन प्रतिदिन नशे का शिकार होती जा रही है। इससे वह कमजोर होते जा रहे है उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश कि यदि हमारा युवा वर्ग कमजोर होगा तो देश तरक्की की राह पर आगे नही बढ़ पाएगा। अगर युवा वर्ग खेलो की और अपनी रुचि दिखाएगा तभी वह नशो से बच सकता है। इस खेल प्रतियोगिता में विशेष रूप से आमंत्रित आस्था इंस्टीच्यूट ईसपुर के प्रधानाचार्य रविंद्र राणा ने भी युवाओ को नशों से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत बडूही के प्रधान विपन शर्मा, आस्था संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र राणा, समाजसेवी राजेश शर्मा, नेहरू युवा मंडल के प्रधान अमित ठाकुर, सचिव अजय शर्मा, हरीश शर्मा, अंकित शर्मा, गौरव सिंह, विनय शर्मा, सुरिंदर सिंह, प्रदीप ठाकुर, रोहित शर्मा, अजय कुमार, निशांत शर्मा, राकेश कुमार, भगत युवा क्लब के प्रधान ओंकार वर्मा, पुनीत शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App