पंचकूला में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली

By: Jul 12th, 2018 12:01 am

पंचकूला— नागरिक अस्पताल सेक्टर-छह पंचकूला में विश्व जनसंख्या दिवस एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाए जाने के दौरान जनता के बीच जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता लाने एवं छोटे परिवार का महत्त्व समझाने के उद्देश्य से जन जागृति रैली का आयोजन किया गया, जिसे हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंदरू ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा, डा. सतीश अग्रवाल, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा अमनीत पीण् कुमार भी उपस्थित थे। यह रैली सेक्टर-छह से विभिन्न जगहों से लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए नागरिक अस्पताल में संपन्न हुई। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान सचिव राजा शेखर वुंदरू ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार नियोजन एक मानव अधिकार है। जनसंख्या स्थिरीकरण करने के लिए प्रदेश में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोगों को  विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यमों से जानकारी दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App