पठानकोट-मंडी फोरलेन बनाने में आ रही अड़चन

By: Jul 15th, 2018 12:06 am

पालमपुर— सांसद शांता कुमार ने कहा है कि पठानकोट-मंडी एनएच को फोरलेन बनाने के काम में कहीं-कहीं कुछ अड़चनें आ रही हैं। इस सड़क की 197 किलोमीटर लंबाई में से 104 किलोमीटर पूरी तरह से एनएचएआई को सौंप दिया गया है। बाकी सड़क की देखभाल राज्य सरकार को करनी है। कुछ गलतफहमियों के कारण कही-कहीं बरसात के कारण जरूरी मरम्मत में कमी आ रही है। शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने सभी राजमार्गों के निर्माण के संबंध में पूरी समीक्षा की है, उससे काम को गति मिली है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि इस सड़क की देखभाल में विभाग कमी न रखे। उन्होंने उपायुक्त कांगड़ा और राष्ट्रीय राज मार्ग शिमला के क्षेत्रीय निदेशक से भी इस संबंध में विस्तार से बात की है। सड़क को फ ोरलेन बनाने के काममेंभीकहीं-कहीं देरी होर ही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया  कि भारत सरकार ने मुआवजा देने के लिए पूरा धन उपलब्ध करवा दिया है और  शीघ्र ही मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण कर ली जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App