पड़ोसी भी आ रहे फ्री टेस्ट करवाने

By: Jul 21st, 2018 12:01 am

सोलन— सीमावर्ती क्षेत्र कालका के मरीजों ने प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। प्रदेश सरकार की ओर से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में संभावित मरीजों के लिए फ्री एलाइजर टेस्ट का फायदा उठाने के लिए हरियाणा राज्य के कालका से मरीज परवाणू के ईएसआई अस्पताल पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि विभाग के रजिस्टर में अंकित आंकड़ों में करीब 50 प्रतिशत संख्या पड़ोसियों की ही है। जानकारी के अनुसार परवाणू में डेंगू बुखार से प्रभावित मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच चुकी है। शुक्रवार को डेंगू के 17 नए केस सामने आए। इस प्रकार डेंगू बुखार से अब तक 109 लोग पीडि़त है। बड़ी बात यह है कि इन आंकड़ों में 47 ऐसे मरीज हैं, जो पड़ोसी राज्य के कालका शहर हैं। इन सभी मरीजों ने फ्री एलाइजर टेस्ट के चक्कर में ईएसआई परवाणू में खून की जांच करवाई, जिसमें सभी पाजिटिव पाए गए।  वहीं, वास्तुस्थिति का जायजा लेने व भविष्य में डेंगू बुखार से निपटने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के मद्देनजर शुक्रवार को संयुक्त निदेशक प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं अजय गुप्ता ने परवाणू के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके दरोच, जिला चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता, सहित सहायक आयुक्त परवाणू एसपी जसवाल, बीएमओ धर्मपुर डा अल्पना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के इंचार्ज डा. विनोद कपिल भी मौजूद रहे।  इस अवसर पर दिल्ली से आई डा. नारायणी की टीम ने स्लम बस्ती और साथ लगते परवाणु पुलिस थाना के रिहायशी कालोनी की टंकियों में डेंगू के लारवे होने की जानकारी दी।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने कहा कि फ्री एलाइजर टेस्ट सुविधा के चलते पड़ोसी राज्य के कालका शहर से संभावित मरीजों को परवाणू भेजा जा रहा है। इससे प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस विषय पर एसडीएम कालका से बात की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App