पर्यटकों ने बैंक मैनेजर पर तानी पिस्टल

By: Jul 3rd, 2018 12:20 am

चुवाड़ी के तलाई में पास मांगने पर पठानकोट के दबंगों ने हाकी, रॉड से किया हमला

चुवाड़ी—गाड़ी को पास मांगने पर शुरू हुई बहस से आगबबूला पर्यटकों ने मैनेजर पर पिस्टल तान कर हॉकी और रॉड से ताबड़तोड़ हमला बोला। पीडि़त मैनेजर के बीच-बचाव में ंउतरे अन्य वाहन चालक पर भी पर्यटकों ने पिस्टल दिखाकर उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। घबराए वाहन चालक ने घटना की सूचना चंबर सदर थाना को  दी।  चुवाड़ी थाना पुलिस ने पर्यटकों की दोनों गाडि़यां चुवाड़ी के समीप पकड़ ली। बताया जा रहा है कि पर्यटक पंजाब के पठानकोट से हैं और एक पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पर तैनात है। पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर लिया है।   पीडि़त बैंक मैनेजर सहित अन्य लोग पर्यटकों को भीड़ के हवाले करने की जिद पर करीब डेढ़ घंटा डटे रहे। खबर लिखे जाने तक चंबा सदर पुलिस और डीएसपी चुवाड़ी नहीं पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार पीडि़त को-आपरेटिव बैंक मैनेजर चुवाड़ी अनूप शर्मा  गांव लब तहसील जवाली (43) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सोमवार को अपनी गाड़ी से चंबा से  चुवाड़ी वापस लौट रहा था कि चंबा वाया जोत मार्ग पर तलाई के समीप आगे चल रही इनोवा (पीबी-02बीएस-8702) से पास मांगा। इस पर एक ने मुझ पर पिस्टल तान कर स्वयं को पंजाब पुलिस बताते हुए सभी पर्यटकों ने , हॉकी, रॉड से हमला कर दिया और दूसरी गाड़ी बोलेरो (पीबी-65यू-2519) आई और उसमें बैठे लोगों ने भी उतरकर हमला किया। चंबा से लौट रही आल्टो कार चालक मनजीत ने रुक कर बीच-बचाव करना चाहा, उस पर भी पिस्टल दिखाकर धक्का-मुक्की करते उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।  उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App