पांच दिन में 3149 श्रद्धालु श्रीखंड रवाना

By: Jul 20th, 2018 12:01 am

आनी— समुद्रतल से 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड कैलाश दर्शनों के लिए देशभर से भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। खराब मौसम और कठिन मार्ग के बावजूद भक्तों की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के अधीन चलाई जा रही यह यात्रा इस वर्ष प्रशासन की देखरेख में 15 जुलाई से शुरू की गई है, जो कि 31 जुलाई तक चलेगी। यात्रा पर अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार पांच दिन में कुल 3149 श्रद्धालु कैलाश दर्शन के लिए रवाना हुए हैं, जिसमें गुरुवार को सरकारी आंकडों के अनुसार शाम छह बजे तक 407 यात्री श्रीखंड के लिए रवाना हुए हैं। इनमें 378 पुरुष और 29 महिलाएं शामिल हैं। यात्रा के दौरान हालांकि बारिश श्रद्धालुओं के लिए बाधा उत्पन्न कर रही है, मगर उनके उत्साह और भक्ति भावना के आगे हर बाधाएं दूर हो रही हैं। यात्रा के मार्ग में भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन और श्रीखंड सेवादल समितियों द्वारा हर प्रकार की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App