पांवटा में आईआईएम सिरमौर का चौथा बैच शुरु

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के रामपुरघाट में निजी भवन में चल रहे आईआईएम सिरमौर का 2018-20 सत्र के लिए चौथा बैच बैठ गया है। अभी तक कुल 85 प्रशिक्षु, यहां पर पहुंचे हैं, जबकि इस बार 100 प्रशिक्षुओं का आंकड़ा छू सकता है।  नए प्रशिक्षुओं के स्वागत के लिए, यहां पर चार दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ कौशल किशोर (सलाहकार, ट्राई, भारत सरकार) ने दीप प्रज्वलित कर किया। कारपोरेट अतिथि स्पीकर सुश्री पद्मिनी मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मानव संसाधन प्रमुख व आईआईएम सिरमौर की निदेशक डा. नीलू रोहमित्रे भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं। कार्यक्रम में सबसे पहले आईआईएम सिरमौर के प्रोफेसर विनित कश्यप ने सभी प्रशिक्षु छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। इसके बाद आईआईएम सिरमौर की निदेशक नीलू रोहमित्रे ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान का सुंदर, शांत और दूरस्थ स्थान एक चुनौती नहीं है, बल्कि एक अवसर है। क्योंकि यह छात्रों को बाहरी विकृतियों के बिना घर में विभिन्न गतिविधियों के साथ अधिक से अधिक शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने न केवल कारपोरेट समस्याओं को हल करने के लिए प्रबंधन शिक्षा के उपयोग पर जोर दिया बल्कि देश की वास्तविक सामाजिक-आर्थिक समस्याओं से भी जुड़ने का आह्वान किया। सकारात्मक विचार के साथ उन्होंने बैच को अनुशासित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यातिथि कौशल किशोर (सलाहकार, ट्राई, भारत सरकार), ने सफलता के तीन स्तंभों के बारे में बात की। जो दृढ़ता, जिज्ञासा और दृढ़ संकल्प रहे। उन्होंने उल्लेख किया कि समाज को कुछ वापस देना सबसे महत्त्वपूर्ण बात है। कारपोरेट अतिथि स्पीकर सुश्री पद्मिनी मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कॉक्स के मानव संसाधन प्रमुख ने प्रशिक्षुओं को सफलता के लिए संचार और नेटवर्किंग के महत्त्व के बारे में बताया। पीजीपी चेयरमैन, प्रोफेसर विनीत कश्यप ने इंडक्शन प्रोग्राम की कार्रवाई का मंच संचालन के साथ आयोजन किया।  कार्यक्रम प्रोफेसर विकास कुमार, अध्यक्ष, छात्र मामलों द्वारा धन्यवाद के साथ संपन्न हुआ। संस्थान की मीडिया प्रभारी दिव्यानी चौधरी ने बताया कि यह इंडक्शन कार्यक्रम आठ जुलाई तक चलेगा, जिसमें हर दिन कारपोरेट क्षेत्र की बड़ी हस्तियां पहुंचकर प्रशिक्षुओं के साथ सफलता के मंत्र शेयर करेंगे। नौ जुलाई से विधिवत नए बैच का शुभारंभ हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App