पांवटा में बारिश से पानी ही पानी

By: Jul 13th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —पांवटा साहिब में हुई मूसलाधार बारिश से कई दुकानों व घरों में पानी घुसने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नालियां चोक होने से यहां के मुख्य बाजार व मस्जिद रोड से पानी का बहाव साथ लगती दुकानों व घरों में घुस गया। यहां पर सबसे ज्यादा नुकसान एलन सोली के शोरूम को हुआ, जहां लाखों रुपए के ब्रांडेड कपड़े और जूते इसकी भेंट चढ़ गए। दुकान में करीब तीन से चार फुट पानी भर गया। इसके साथ ही साथ लगते एक ढाबे में भी पानी भर गया। ढाबे के पीछे रिहायश भी इस जलभराव की चपेट में आया जिससे कपड़े व अन्य सामान खराब हो गया। इसके अलावा नगर के अन्य वार्डों में भी जलभराव की समस्या सामने आई। वार्ड नंबर सात के एक घर में पानी घुस गया। यह पानी किचन तक पहुंच गया, जिससे घर के अंदर रखा सामान भी खराब हुआ। इसके अलावा वार्ड नंबर- एक और दो, चार सहित 12 में भी जलभराव के कारण गलियां तालाबों में तबदील हो गई। सूचना पर ईओ नगर परिषद एसएस नेगी सहित अध्यक्ष कृष्णा धीमान और उपाध्यक्ष भी पहुंचे और जेसीबी लगाकर बंद पड़ी नालियों को खोलने का कार्य शुरू करवाया गया। इस दौरान मुख्य बाजार के पास बंद पड़ी नालियों को खोलने के लिए नप के सफाई कर्मी भी लगे रहे। पूर्व नप अध्यक्ष अवतार सिंह तारी, अवलीन चड्डा आदि ने कहा कि रात को हुई बारिश के कारण बंद हुई नालियों के कारण बांगरण चौक सहित मस्जिद रोड और मुख्य बाजार का सारा पानी उनके घरों और दुकानों की तरफ आ गया। उन्होंने भारी बारिश के दौरान खुद ही मोर्चा संभाला और थोड़ा सा बहाव घरों से दूर किया तब कहीं जाकर थोड़ी राहत हुई। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य न होने के चलते यह दिक्कत पेश आती है। उधर इस बारे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी सहित अध्यक्ष कृष्णा धीमान और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था संभालने के लिए हाल ही में 15 ओर कर्मियों को काम पर रखा है। उन्होंने बताया कि नप द्वारा नालियों व जल निकासी के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। अगली बरसात तक नगर में जलभराव की कोई समस्या नहीं आएगी। अभी भी जहां से जलभराव की शिकायत आ रही है उसका तुरंत समाधान किया जा रहा है। उधर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने भी नगर परिषद और एनएच के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश के दौरान नगर और एनएच पर होने वाले जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App