पानी नहीं…अब प्रदर्शन होगा

By: Jul 2nd, 2018 12:05 am

चंबा —मैहला विकास खंड की वैली पंचायत के दस गांवों में एक हफ्ते से पानी का संकट छाया हुआ है। पानी न मिलने के कारण ग्रामीणों की प्यास बेकाबू होकर रह गई है। ग्रामीणों को चिलचिलाती धूप में डेढ़ किलोमीटर दूर नाले से पानी लाकर घरेलू कामकाज निपटाने के अलावा अपनी और मवेशियों की प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों मे पेयजल समस्या के संदर्भ में कई मर्तबा आईपीएच विभाग को अवगत करवाया पर विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जिस कारण ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों ने 24 घंटे के भीतर पेयजल समस्या का हल न होने की सूरत में डीसी व आईपीएच आफिस के बाहर खाली बरतनों के साथ प्रदर्शन करने की धमकी दी है। पूर्व प्रधान तिलक राज, पूर्व वार्ड सदस्य सुरेश कुमार, बीडीसी सदस्य सुमित्रा देवी, खेमराज, अंबिका प्रसाद, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, बिट्टू, विक्रम, अनिल कुमार, विपिन व योगराज ने बताया कि पंचायत के खपरा, चौकी, डोभा, तंदली, तलेई, मटैना, गुलैणा, रामगढ़ व रूंडेगा आदि गांवों में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार आईपीएच विभाग के फील्ड स्टाफ  को अवगत करवा चुके हैं, मगर यहां पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। आईपीएच विभाग की इस कार्यप्रणाली के चलते अब ग्रामीणों ने मजबूरन कड़े कदम उठाते हुए आंदोलन की राह अपनाने का फैसला लिया है, जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उधर, आईपीएच चंबा मंडल के एक्सईएन दिनेश कपूर का कहना है कि फील्ड स्टाफ  से हालात का पता लगाकर प्रभावी कदम उठाकर पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बरतने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App