पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस राख

By: Jul 15th, 2018 12:20 am

मढ़ी में बेकाबू लपटों ने पलभर में चाटी लाखों की संपत्ति 

मनाली— रोहतांग के समीप मढ़ी में स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई।  आग इतनी तेजी से फैली कि उसने देखते ही देखते गेस्ट हाउस की पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में लिया। आग लगने का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को चला, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मनाली से दमकल कर्मियों का एक दल  मौके पर पहुंचा । करीब तीन घंटे तक जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का नहीं पता चल सका है। जानकारी के अनुसार मढ़ी में बनाए गए लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे पहले कि अग्निशमन के कर्मचारी पहुंचते आग ने पूरे गेस्ट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया।   आग में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। विश्राम गृह को काफी मश्क्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका। फायर अधिकारी मनाली केवल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह के समय मढ़ी गेस्ट हाउस में आग लगी थी, जिसके बाद छह कर्मचारियों को फायर टेंडर के साथ मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग के कारणों की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App