पुल पर पर्स रखा… और कूद गई

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

 रामपुर बुशहर —बीते गुरुवार को वजीर बावड़ी पुल से सतलुज नदी में कूदी बीएससी तृतीय की छात्रा का दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोई सुराग नहीं लगा। रामपुर पुलिस और सुंदरनगर से आए गोताखोरों के दल ने दिनभर सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन छात्रा का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को लापता छात्रा की छानबीन के लिए सुंदर नगर से रामपुर पहुंचे गोताखोरों के दल ने सुबह से लेकर शाम तक सर्च आपरेशन चलाया। लेकिन उनके हाथ सतलुज नदी में कूदी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस और छात्रा के परिजन और रिश्तेदार भी दिनभर सतलुज नदी के किनारे तलाशते रहे और उन्हें निराश ही घर लौटना पड़ा। रामपुर थाना पुलिस ने सतलुज नदी के किनारे पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है, ताकि पानी घटने पर छात्रा का पता लग सके। गौरतलब है कि गुरुवार करीब 11 बजे रामपुर से तीन किमी दूर बजीरबावड़ी पुल से एक कालेज छात्रा ने सतलुज नदी में छंलाग लगा दी। उफनती सतलुज में छात्रा पल में ही गायब हो गई। इस छात्रा को एक व्यक्ति ने  वजीर बावड़ी पुल से नदी में छलांग लगाते देखा। छात्रा जैसे ही पुल पर पहुंची तो उसने अपना पर्स व मोबाइल पुल पर ही छोड़ा और सीधे ही पुल की रैलिंग पर चढ़ी और सतलुज नदी में छलांग लगा दी। बहरहाल दो दिन बीत जाने के बाद भी सतलुज नदी में कूदी रामपुर कालेज की छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों व रिश्तेदारों को निराश होकर ही अपने गंतव्य लौटना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App