पूर्व सैनिकों की डिमोशन बर्दाश्त नहीं

By: Jul 19th, 2018 12:25 am

फौजियों के परिजनों में रोष; कहा, आर्मी वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिल प्रदेश भर में 15 अगस्त को करेंगे आंदोलन

ऊना— प्रदेश में पूर्व सैनिकों की डिमोशन को लेकर इनके परिवार सदस्यों ने आर्मी वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष जताया है। इस दौरान 11 पूर्व सैनिकों के परिजनों ने सरकार के एक तरफा रवैये पर चेतावनी दी है कि यदि पूर्व सैनिकों के साथ न्याय नहीं किया गया, तो 15 अगस्त को आजादी के दिन प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। परिजनों ने एसोएिसशन के प्रधान धु्रव सिंह राणा के नेतृत्व में डीसी ऊना को ज्ञापन सौंपने भी सौंपा, जबकि इसकी एक-एक प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की है। धु्रव सिंह राणा का कहना है कि हर दिन पुनः रोजगार प्राप्त सैनिकों के खिलाफ सैनिक विरोधी लोग व अधिकारी तंज कस सरकार पर दबाव व देश और सैनिकों के प्रति घिनौनी सोच को दिखा रहे हैं, जो कि पूर्व सैनिक का अपमान है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कुछ पुनः रोजगार प्राप्त पूर्व सैनिकों को पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं, बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने गुपचुक तरीके से पत्र निकाल 11 पूर्व सैनिक प्रधानाचार्यों को डिमोशन दे दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस फैसले को लागू करते हुए सैनिकों के साथ अन्याय और सैनिकों के बलिदान का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ उच्च अधिकारी भी मुख्यमंत्री को गुमराह करने में लगे हुए हैं। पुनः रोजगार प्राप्त पूर्व सैनिकों द्वारा यह लड़ाई कई दशकों से लड़ी जा रही है, लेकिन पूर्व सैनिकों ने अनुशासन का परिचय देते हुए कभी भी किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सैनिक परिवारों को अपने इस अपमान का जवाब देना होगा। इस अवसर पर कतना परमार, संदीपा, वीना, अंजू, निशा, उर्मिला चौधरी, सरला देवी, संयोगिता शर्मा, अनिता, सरोज, रेशमा, शुल्का शर्मा, आशा रानी सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App