पेड़-पौधे धरती का शृंगार होते हैं 

By: Jul 26th, 2018 12:05 am

ऊना —पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी। यह बात बुधवार को बसंत बिहार (धर्माणी) कालोनी में इन्नरव्हील क्लब ऊना द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में जलग्रां पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने कही। इन्नरव्हील क्लब के पदाधिकारियों ने प्रधान किरण भ्याना के नेतृत्व में कालोनी में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय व छायादार पौधे रोपित किए। पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने इन्नरव्हील क्लब द्वारा किए जा रहे पौधारोपण व समाजसेवा के कार्यों की सराहना की। इन्नरव्हील क्लब की प्रधान किरण भ्याना ने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लब आने वाले समय में पौधरोपण को लेकर ओर कार्यक्रम भी करेगा। उन्होंने कहा कि यदि धरती का बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पड़ेंगे। यदि हमारी धरती सुरक्षित होगी तभी हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे। सचिव सीमा वशिष्ट ने कहा कि इन्नरव्हील क्लब लंबे समय से सामाजिक कार्यक्रमें में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। समाज में स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौधरोपण को लेकर जागरूकता आए, इसके लिए क्लब अपना सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुटता से प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर को-आपरेटिव सोसायटी प्रधान सुरजीत व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। वहीं, पौधारोपण के कार्यक्रम में इन्नरव्हील क्लब की सदस्य कमला कंवर, रमा कंवर, नीना ठाकुर, मेघा ओहरी, बबली, निशा सिंह, शोभा, सुमन पुरी, नीलम साही, रजिता, मीरा मेहता, रंजना जसवाल, रमा कालिया, ज्योति चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं, इन्नरव्हील क्लब ऊना की नवगठित कार्यकारिणी ने सामाजिक कार्यों की शुरुआत प्राचीन शिव मंदिर चताड़ा में शीश नवाकर की। क्लब के सभी सदस्यों ने चताड़ा में स्थित प्राचीन बनौड़े महादेव मंदिर में जाकर शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App