प्रदेश भर में बनेंगी नई गोशालाएं

By: Jul 21st, 2018 12:20 am

बजट घोषणा के बाद ग्रामीण विकास-पंचायती राज विभाग की मुहिम

 शिमला—जयराम सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश भर में बड़ी संख्या में नई गोशालाएं तैयार की जाएंगी। गो धन बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा, बल्कि उनके आश्रय का इंतजाम सरकार करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट में इसे लेकर ऐलान किया है, जिसके बाद प्रदेश का ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग  प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर एक साथ गो शालाओं का निर्माण शुरू करेगा। इसके लिए विभाग ने मुहिम तैयार कर ली है और जिलों के अधिकारियों को भी विशेष तौर पर निर्देश दे दिए गए हैं। पिछले दिनों कुछ जगह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गो शालाओं के निर्माण का ऐलान किया था, जहां जगह का चयन पूरा कर लिया गया है और उनकी घोषणा के अनुरूप वहां काम अगले महीने तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी अभी कुछ जगह मुख्यमंत्री नई गो शालाओं के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे। पशुशालाओं के निर्माण के लिए सरकार ने बजट में न केवल पैसे का प्रावधान किया है, बल्कि मंदिरों से इनके निर्माण के लिए पैसा उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान है। साथ ही सरकार ने शराब के विक्रय पर प्रति बोतल में भी कुछ राशि इस कार्य के लिए रखी है, जिससे अच्छा खासा पैसा एकत्र हो रहा है। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं भी इसमें सरकार की मदद कर रही हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने जो रणनीति बनाई है, उस पर विभागीय मंत्री जल्दी ही मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे और इसे सिरे चढ़ाने का काम शुरू होगा। टारगेट सेट है, अब समीक्षा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App