फर्श पर लिटाई जख्मी महिला

By: Jul 4th, 2018 12:05 am

 कुल्लू  —तीन जिलों को बेहतर सुविधा देने का दावा करने वाले क्षेत्रीय अस्पताल की हालत जिस तरह से दयनीय दिख रही है। इससे यहां  उपचार के लिए आने वाले मरीज अब हताश होने लगे हैं। मंगलवार को यहां मनाली में नदी में गिरने से घायल हुई महिला को उपचार के लिए कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल लाया था, जहां पर महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। जैसे ही महिला को उपचार के लिए वाहन से अस्पताल परिसर में परिजनों ने उतारा तो अस्पताल के अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर लाया, तो उस स्ट्रचर के टायर टूट चुके थे, जिस कारण परिवार के सदस्यों ने महिला को टूटे हुए स्ट्रेचर के सहारे डाक्टर के कक्ष के बाहर तक पहुंचाया। लेकिन ट्रॉमा सेंटर में महिला को स्टेचर की बेहतर सुविधा न मिलने पर घायल महिला को फर्श पर ही लेटा दिया गया। यहां महिला के परिवार के सदस्यों ने दुख जताया है कि पहले ही लोगों को डाक्टरों की सुविधा सही से न मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उस पर स्ट्रेचर इत्यादि भी यहां टूटे हुए पड़े हैं।  इस तरह से टूटे हुए सामान को यहां नहीं रखना चाहिए। अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि वह ट्रॉमा सेंटर में आखिरकार सभी तरह की व्यवस्था कर सके। क्योंकि यहां कभी भी घायल मरीजों को लाया जा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App