फाइनल की टिकट के लिए लड़ाई आज

By: Jul 10th, 2018 12:08 am

सेंट पीटर्सबर्ग— राबर्टाे मार्टिनज की बेल्जियम 21वें फीफा विश्व कप में बतौर शीर्ष स्कोरर सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां वह मंगलवार को अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी फ्रांस की चुनौती को तोड़ते हुए फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी, जो इस बार ऊंचे आत्मविश्वास के साथ बड़े उलटफेर की तैयारी में है। बेल्जियम ने विश्व कप के पांच मैचों में 14 गोल किए हैं और ब्राजील के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मिली 2-1 की जीत में उसने सबसे अधिक प्रभावित किया। रोमेलू लुकाकू, ईडन हेजार्ड और केविन डी ब्रुएन ने आक्रामक प्रदर्शन की बदौलत पांच बार की चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इससे उलट फ्रांस की टीम ने ग्रुप चरण में आस्ट्रेलिया और पेरू के खिलाफ जीत दर्ज की और डेनमार्क से 0-0 से ड्रा खेलकर नॉकआउट में जगह बनाई। हालांकि खिताब की दावेदारों में एक और गत उपविजेता अर्जेंटीना के खिलाफ उसकी अंतिम-16 में 4-3 की रोमांचक जीत ने फ्रांस के आत्मविश्वास को आसमान तक पहुंचाया है। डिडियर डीशैंप्स का मैच में संयोजन लगातार काम कर रहा है और अर्जेंटीना के खिलाफ काइलन एमबापे का हीरो जैसा प्रदर्शन सेमीफाइनल में बेल्जियम को जरूर याद रखना होगा।

खिताबी  मुकाबले में जाने को बेल्जियम बेताब; फ्रांस के हौसले भी बुलंद

रात 11:30 बजे से मुकाबला

73 मैचों में  दोनों टीमें  आमने-सामने

30 मुकाबले बेल्जियम  ने जीते

24 में फ्रांस ने  मारी बाजी

19 मुकाबले  ड्रा पर थमे

* बेल्जियम दूसरी बार विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा, वह 1986 में अर्जेंटीना से हारा

* राबर्टाे मार्टिनेज की टीम 23 मैचों से अपराजित। उसे आखिरी हार यूरो 2016 में वेल्स से मिली

* बेल्जियम ने इस विश्व कप में किसी अन्य टीम के मुकाबले सर्वाधिक 14 गोल दागे

* रोमेलू लुकाकू ने बेल्जियम के लिए अपने पिछले 13 मैचों में 17 गोल किए, तीन गोलों में मदद

* बेल्जियम के फुल बैक थामस मियूनियर इस मुकाबले में से बाहर

* फ्रांस छठी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा वह 1998 और 2006 में फाइनल में पहुंचा था और 1998 में विजेता रहा

*  डिडियर डीशैंप्स की टीम ने टूर्नामेंट में टारगेट पर अपने पिछले छह शॉट में सभी पर गोल दागे

* एंटोन ग्रीजमैन ने किसी मेजर टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी पिछली छह मौजूदगी में सात गोल दागे

* फ्रांस ने टूर्नामेंट में अपने पांच मैचों में सिर्फ चार गोल खाए

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App