फिर ढीले पड़े भुंतर वैली ब्रिज के नट-बोल्ट

By: Jul 31st, 2018 12:25 am

आठ महीने में दूसरी बार मरम्मत की नौबत, तीन दिन तक चलेगी रिपेयरिंग

भुंतर— कई सालों से विवादों में रहा जिला कुल्लू के भुंतर का वैली ब्रिज वाहनों का भार सहन ही नहीं कर पा रहा है। पुल के टांके और नट-बोल्ट फिर जवाब दे गए हैं, जिस कारण पुल रिपेयर करने की नौबत आ गई है। सोमवार को पुल की नाजुक हालत देखते हुए पीडब्ल्यूडी की मकेनिकल विंग ने इसे दुरुस्त करने का अभियान चलाया, जो तीन दिन तक चलेगा। पुल के मरम्मत कार्य के चलते दिन के समय यहां यातायात पूरी तरह से बाधित रहा, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले साल के अंत में भुंतर के विवादित पुराने पुल को तोड़कर भले ही नए सिरे से मजबूत अस्थायी पुल तैयार करने का दावा प्रशासन और लोनिवि भले ही करता रहा हो, लेकिन यहां से गुजर रहे वाहनों का बोझ पुल के लिए सहन करना मुश्किल साबित हो रहा है। पिछले दिनों से यहां की प्लेटों के उखड़ने और नट-बोल्ट ढीले पड़ने की भनक लोनिवि की एनएच इकाई को लगी थी, जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के सामने मामला रखा था और रिपेयरिंग करने की बात कहते हुए यातायात व्यवस्था बनाने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने तीन दिन का समय दिया है और रिपेयरिंग का काम पूरा करने को कहा है। यह पुल स्थापित किए हुए महज आठ माह हुए हैं और दो बार इसकी रिपेयरिंग की नौबत आई है। इससे यहां वाहनों के बोझ को सहज ही समझा जा सकता है। एनएच इकाई यहां हालांकि नया वैली ब्रिज लगाने की तैयारी में है, लेकिन इसकी औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हो पाई हैं, जिसके कारण इसका काम लटका हुआ है। विभाग के अनुसार इस साल के अंत में इसका काम आरंभ हो सकता है।

लागों के सवाल

पुल की मरम्मत के कारण दिन के समय वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यहां वाहनों की लंबी कतारें दिन के समय लगी रही। कुछ वाहन वैकल्पिक मार्गों से गुजारे गए, तो बसें भी पारला भुंतर और अन्य स्थानों से होकर गुजारीं। लोगों का कहना है कि यह घटिया कार्य का नतीजा है, जिसका भुगतान स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा है।

दिक्कत यहां है

पुल की भार क्षमता 28 टन है, लेकिन बताया जा रहा है कि यहां से एक ही समय में इससे दो गुना वजन तक के वाहन गुजर रहे हैं। कुल्लू के उपायुक्त युनूस खान के अनुसार पहली अगस्त तक पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा और उन्होंने तब तक वाहन चालकों से सहयोग की मांग की है।  अभी मरम्मत में वक्त लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App