फ्रेंकफिन में लिंग भेद पर प्रहार

By: Jul 14th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  —फे्रंकफिन एयर होस्टेस संस्थान हमीरपुर ने अपने छात्रों के बीच टेलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने संगीत, फैंसी ड्रेस व नृत्य कला में अपनी कला के जौहर दिखाए। इस अवसर पर दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। संस्थान के प्रबंध निदेशक अनमोल हांडा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्थान के छात्रों ने जहां भारतीय वेशभूषा के साथ भारतीय संस्कृति का अनूठा प्रदर्शन किया। वहीं, उन्होंने देश भक्ति की भी प्रेरणा दी। छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य, पश्चिमी सभ्यता में अपनी कला का अनूठा मिश्रण पेश किया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने लिंग भेद जैसी सामाजिक बुराई पर प्रकाश डालते हुए लघु नाटिका भी पेश की। इस अवसर पर मुख्यातिथि एडवोकेट सुशील शर्मा ने कहा कि फें्रकफिन संस्थान विश्व का सबसे बड़ा एयर होस्टेस प्रशिक्षण संस्थान है। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक अनमोल हांडा ने कहा कि छात्रों के बीच में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक क्षमा शर्मा, हिम शिखिर, पूजा परमार, चंद्र कांता और कुशल शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App