बंटवारे के बयान पर बवाल

By: Jul 29th, 2018 12:02 am

गाय के नाम पर मुस्लिमों का बंद हो कत्ल-ए-आम वरना फिर टूटेगा देश

ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं करेगा देश याद रखें, इंडोनेशिया के बाद सबसे ज्यादा मुस्लिम भारत में

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर के पीडीपी नेता की ओर से देश के बंटवारे को लेकर दिए गए बयान ने देश भर में बवाल मचा दिया है। उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा ने कड़े शब्दों में आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे बयानों को देश बर्दास्त नहीं करेगा। पीडीपी नेता मुजफ्फर बेग ने मॉब लिंचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर धमकी दी कि अगर मुसलमानों का कत्ल नहीं रुका तो देश का एक बार फिर से बंटवारा होगा। बेग ने कहा कि गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों का कत्ल बंद करें, वर्ना नतीजे अच्छे नहीं होंग। बेग ने कहा कि 1947 में एक बंटवारा पहले ही हो चुका है। उनके इस बयान से साफ है कि वे एक और विभाजन की धमकी दे रहे हैं। उधर, भाजपा ने शनिवार को कहा कि पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग का ‘देश के एक और बंटवारे की धमकी’ वाला बयान निंदनीय है और ऐसे बयानों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बेग का बयान देश के विभाजन की धमकी से भरा है। उन्होंने कहा कि दो-चार घटनाओं को लेकर देश के विभाजन की धमकी देने को स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे बयानों की भाजपा घोर निंदा करती है। यह देश ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा नेता ने कहा कि श्री बेग को यह ध्यान में रखना चाहिए कि दुनिया में इंडोनेशिया के बाद सबसे अधिक मुसलमान भारत में हैं और वे यहीं सबसे ज्यादा सुरक्षित भी हैं। यहां किसी तरह का कोई दंगा-फसाद नहीं है और न ही मुसलमानों का उत्पीड़न होता है। उन्होंने कहा कि अरब देशों से ज्यादा मुसलमान भारत में हैं। पीडीपी ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर मुजफ्फर बेग के दिए इस बयान से सियासी हलकों में विवाद होना तय है। बेग पीडीपी के संस्थापक सदस्य भी हैं, इसलिए उनका यह बयान पार्टी के बयान के रूप में देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद पीडीपी की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं। अभी हाल में पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पीडीपी विधायकों पर दबाव बनाने और उन्हें तोड़ने के लिए बीजेपी एनआईए के छापे डलवा रही है। बता दें कि देश में भीड़ की हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक मुस्लिम युवक अकबर खान उर्फ रकबर खान को गो तस्करी के आरोप में उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था। इस घटना के बाद राजस्थान की बीजेपी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App