बदलती तकनीक के साथ खुद को अपडेट करें रैफरी

By: Jul 25th, 2018 12:07 am

ऊना – अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन के तत्त्वावधान में हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ द्वारा यहां रैफरी रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ। यह जानकारी एचपीएफए के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने दी। इस मौके पर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा तथा सदस्य नंदिता शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंची। दीपक शर्मा ने कहा कि बदलती तकनीक के साथ हिमाचली फुटबाल रैफरी स्वयं को भी अपडेट करें। हाल ही में रशिया में हुए विश्व फुटबाल प्रतियोगिता में जिस तरह से उच्च तकनीकों का सहारा लिया गया है, उसी प्रकार एचपीएफए के रैफरियों को भी नई तकनीक आगामी प्रतियोगिताओं में अपनानी चाहिए। शर्मा ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के इस दौर में यदि अपने स्वयं को अपडेट नहीं किया तो हम एक सदी पिछड़ जाएंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव तोमर की अगवाई में फुटबाल खेल में और अधिक प्रभावशाली बनाया जा रहा है। दीपक शर्मा ने बताया कि रोहड़ू के युवा फुटबालर विशाल कैथ दार्जिलिंग फुटबाल क्लब की ओर से बतौर गोलकीपर खेलकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। धर्मशाला से तपिश थापा एआईएफएफ में बतौर मैच कमीश्नर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह हमीरपुर के रोहित भी एआईएफएफ के जूनियर विंग में बतौर मैच कमिश्नर कार्य कर रहे हैं। इसमें अब प्रदेश की लड़कियां भी पीछे नहीं रही हैं। हरोली उपमंडल के खड्ड स्थित यूथ गर्ल्ज फुटबाल अकादमी में फुटबाल सीख रही लड़कियों ने भी प्रदेश के बाहर अपनी प्रतिभा दिखाई है। एचपीएफए के रैफरी हैड श्याम सुंदर शर्मा को इस कोर्स का संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर मोती राम, दीपक शर्मा, रोहित कुमार, अर्जुन, प्रशांत, संजीव कुमार व सुशांत समेत प्रदेश भर से रैफरी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App