बल्ह में लोक निर्माण विभाग का डिवीजन

By: Jul 6th, 2018 12:10 am

सीएम की घोषणा, हर घर में एलपीजी वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल

नेरचौक, रिवालसर— मंडी जिला के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। रिवासलर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शीघ्र ही देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है। इस अवसर पर सीएम ने तीन धर्मों की स्थली रिवालसर को पर्यटन सर्किट में एडीबी योजना के तहत लेने और बल्ह में लोक निर्माण विभाग का डिवीजन खोलने का भी ऐलान किया। उन्होंने भविष्य में बल्ह में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और बल्ह को ब्रिक्स से 45 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत करवाने की घोषणा की। साथ ही बल्ह में हवाई अड्डा बनाने की भी फिर से घोषणा की। जनसभा में प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी के शिक्षकों और स्टाफ में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.30 लाख का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का साथ देने का आह्वान जनसभा में किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक इंद्र सिंह गांधी, कर्नल इंद्र सिंह, बल्ह भाजपा अध्यक्ष हेम पाल राणा, जिला सचिव निहाल चंद, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरदेव चंद शर्मा, पूर्व मंडलाध्यक्ष महेंद्र गोस्वामी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

सपने लेते-लेते रिटायर हो गए कांग्रेस नेता

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दो दिवसीय मंडी जिला दौरे के पहले दिन ने रिवालसर में कांग्रेस नेताओं को भी निशाने पर लिया। गुरुवार को ही मंडी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता में लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ नेता तोे सोचते-सोचते रिटायर हो गए और हमने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे नेताओं से सलाह की आवश्यकता नहीं, बल्कि उन्हें आराम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस सरकार के समय बल्ह के साथ भेदभाव हुआ है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App