बवेहड़ में बताई जीरो बजट खेती

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

गगरेट-गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में पांच अगस्त को निर्धारित जन मंच से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला कल्याण विभाग के माध्यम से ग्र्राम पंचायत अभयपुर तथा डंगोह खुर्द में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। तहसील कल्याण अधिकारी ने ग्र्रामीणों को सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 80 से 70 वर्ष की गई आयु सीमा की विस्तृत जानकारी दी तथा पात्र लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही अन्य योजनाओं बारे भी लोगोंे को अवगत करवाया। बागबानी विभाग के माध्यम से बवेहड़ पंचायत में भी जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें ग्र्रामीणों को जीरो बजट प्राकृतिक खेती के लाभ तथा वर्षा ऋतु के दौरान की जाने वाली खेतीबाड़ी तथा विभाग के माध्यम से चलाई जा रही अन्य योजनाओं बारे भी विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग ने ग्र्राम पंचायत राम नगर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा लोगों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जननी शिशु सुरक्षा योजना, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, एंबुलेंस 108 व 102 सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्र्राम पंचायत सलोह बैरी, दयोली, अंबोटा में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की बेटी है अनमोल, मदर टैरेसा असहाय मातृ संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि बारे जागरूक किया गया। इसी बीच स्वच्छ भारत मिशन ग्र्रामीण के अंतर्गत सलोह बैरी, अंबोटा, भद्रकाली में स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों को पांच अगस्त को निर्धारित जन मंच को लेकर भी जानकारी दी गई तथा अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App