बस स्टार्ट, ड्राइवर सीट पर…कंडक्टर गायब

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

धर्मपुर – धर्मपुर बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। बस कर्मी की इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा।  रोजाना सुबह 5ः30 पर चलने वाली बस सेवा शुक्रवार को अपने तय समय से करीब एक घंटा देरी से चली। बस देरी से चलने का दूसरा कोई और कारण नहीं था, इसका  मुख्य कारण कंडक्टर की मनमानी सामने आई है। बस में सवार करीब 20 लोग बस चलने के इंतजार में खड़े रहे, लेकिन बस साढ़े छह बजे तक काउंटर पर बिना कंडक्टर के खड़ी रही। हालांकि बस चालक समय पर बस स्टार्ट कर कंडक्टर का इंतजार कर रहा था, लेकिन कंडक्टर एक घंटा तक बस स्टैंड पर नहीं पहुंचा। बस चालक ने साथी कंडक्टर को फोन कॉल भी किए बावजूद इसके कंडक्टर एक घंटा देरी से पहुंचा। मौके पर मौजूद अंकेश, सोनू, नरेश, सीमा व अन्य लोगों का कहना है कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इसी बस का सहारा है, लेकिन कंडक्टर की मनमानी के चलते परेशान होना पड़ा। इस संदर्भ में आरएम सरकाघाट नरेंद्र शर्मा से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि इस बस से संबंधित कंडक्टर के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी पर लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App