बाबा कांशी राम के घर को स्मारक बनाने को तैयार प्रदेश सरकार

By: Jul 12th, 2018 12:01 am

शिमला – पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि बाबा कांशी राम के परिवार के सदस्य उनके पैतृक गांव गुरनवाड़ में स्थित उनके जर्जर पर घर को राज्य सरकार को सौंपने के लिए सहमत हों तो प्रदेश सरकार इस घर का जीर्णोद्धार कर इसे एक स्मारक  के रूप में विकसित करेगी। इस तरह यह बाबा कांशी राम को श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम द्वारा देश की स्वाधीनता के लिए दिए गए योगदान के लिए देश व प्रदेशवासी हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कला, संस्कृति, भाषा अकादमी की ओर से पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती पर प्रतिवर्ष साहित्य संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी अकादमी द्वारा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में किया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों के कल्याण तथा उन्हें उचित सम्मान प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित स्मारक में बाबा कांशी राम से जुड़ी स्मृतियों, वस्तुओं तथा उनके द्वारा लिखी गई कविताओं को संग्रहित किया जा सकता है, ताकि आने वाली पीढि़यों के लिए इसे संरक्षित रखा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App