बारिश में ज्यादा भीगना, यानी ‘सोरायसिस’

By: Jul 15th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – बारिश में ज्यादा भीगने पर यदि आपको हफ्ते भर से ज्यादा समय से त्वचा में खुजली महसूस हो और लाल चकते दिखाई पड़े, तो सावधान हो जाएं। यह ‘सोरायसिस’ रोग हो सकता है। हमीरपुर अस्पताल के आंकड़े बता रहे हैं कि बारिश में कई तरह के बैक्टीरिया इन्फेक्शन बढ़ गए हैं। बरसात शुरू होने के बाद से हमीरपुर अस्पताल में रोजाना सौ से दौ सौ चर्म रोग से पीडि़त रोगी पहुंच रहे हैं। स्किन स्पेशलिस्ट डा. नीरज शर्मा के मुताबिक बारिश में त्वचा ज्यादा तैलीय हो जाती है। इससे कील मुहांसे, फोड़े, फुंसी, खुजली की समस्याएं बढ़ जाती हैं। बहरहाल, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वे लोग आसानी से ‘सोरायसिस’ की चपेट में आ जाते हैं। बच्चे और बुजुर्ग इसके शिकार हैं। लिहाजा कुछ दिनों तक कोई गौर न करने से इनका आकर बढ़ने लगता है। उन्होंने बताया कि इसकी सबसे खतरनाक बात यह है कि यह परिवार के एक सदस्य को होने पर अन्य सदस्यों को भी अपना शिकार बना लेती है। आमतौर पर इसकी शुरुआत जांघों से होती है, परंतु यह जल्द ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाता है। इससे ग्रसित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे भी इसकी चपेट में आ जाते है। गौरतलब है कि यह इन्फेक्शन बच्चों में बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। आमतौर पर यह बीमारी अनुवांशिक होती है, लेकिन मौसम में बदलाव, प्रदूषण, पौष्टिक खाने की कमी व एंटीबॉडीज न बनने से भी यह बीमारी हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App