बिना पंजीकरण घूम रहे फेरी वाले

By: Jul 31st, 2018 12:05 am

आनी —आनी क्षेत्र में इन दिनों कई फेरी बाले गांव गांव घुम कर ग्रामीणों को सस्ते माल के नाम पर खूब चूना लगा रहे हैं। देश के बाहरी राज्यों से आए ये फेरी बाले बिना पहचान और बिना पुलिस पंजीकरण के आनी बाजार सहित गांव गांव पहुंचकर खटीया माल लोगों को थमाकर खूब चांदी कूट रहे हैं। आनी क्षेत्र में इन दिनों नकदी फसल सेब का सीजन चला है,जिससे लोग आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे हैं, ऐसे में फेरी बाले इस अबसर को भुनाने के लिए गांव गांव पहॅुंच रहे हैं। इन फेरी वालों के झांसे में ग्रामीण महिलाएं आसानी से फंस रही हैं।क्योंकि ये लोग पहले अपने मॉल की कीमत कई गुणा लगा लेते हैं और फिर उसे सस्ते में बेचकर ग्रामीणों को खूब बेबकूफ बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फेरी के रूप में घटिया माल बेचने वाले इन तथा कथित फेरी वालों पर शिंकंजा कसना जरूरी है। क्योंकि इनका माल बिना प्रमाणिकता और बिना बिल का होता है,जो कहीं न कहीं घातक सिद्ध भी हो सकता है।ऐसे में पुलिस प्रशासन सहित आम लोगों को सजग रहने की जरूरत है।

क्या कहते हैं डीएसपी साहब

इस बारे में डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी का कहना है कि क्षेत्र में अपने रोजगार को लेकर आने वाले वाहरी मजदूरों तथा अन्य  फेरी बालों को पंजीकरण नियमित रूप से किया जा रहा है। बाबजूद इसके जो लोग बिना पंजीकरण के गांव गांव में फेरी के रूप में घूम रहे हैं, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां जहां भी बाहरी राज्यों के मजदूर काम कर रहे हैं, वहां के निवासी इन मजदूरों का पुलिस थाना आनी में उनका पंजीकरण अवश्य करवा लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App