बिलासपुर में बेकाबू डेंगू से हमीरपुर अलर्ट

By: Jul 10th, 2018 12:10 am

 हमीरपुर —बिलासपुर में बेकाबू हुए डेंगू से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए विभाग ने सभी अस्पतालों को हर संदिग्ध के प्राथमिक स्तर पर जांच करने के आदेश दिए हैं। संदिग्ध पाए जाने पर उसे तुरंत हमीरपुर अस्पताल में भेजने को कहा गया है। यह आदेश सीएमओ हमीरपुर डा. सावित्री कटवाल ने पारित किए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए दवाइयों की खेप स्टोर कर ली है। विभाग की आईसीएफसी टीमें ग्रामीण स्तर पर जाकर डेंगू व मलेरिया को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि बीमारियों के मौसम को देखते हुए कर्मचारियों को क्षेत्र आबंटित कर दिए गए हैं। नगरीय क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। आबंटित क्षेत्र में कूलर, पानी की टंकी को साफ  करवाने, अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में डेंगू मरीजों का पता लगाकर सूचना देने के भी निर्देश दिए गए है। बारिश और उसके बाद डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। लिहाजा त्वचा रोग, खांसी, जुकाम और बुखार के बाद अब बारिश में डेंगू व मलेरिया होने की आशंका बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सावित्री कटवाल ने बताया कि डेंगू एक मच्छर के काटने से फैलने वाला संक्रामक रोग है। यह मच्छर दिन में ज्यादा सक्रिय होता है। इस मच्छर के शरीर पर चीते जैसी धारिया होती है। यह ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ पाता है। डा. कटवाल ने बताया कि तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों में दर्द, भूख कम लगना, उल्टी, दस्त व चमड़ी पर लाल चकते आना इसके मुख्य लक्षण हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App