बीआरओ की यस पर लाहुल में बजेंगी घंटियां

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

केलांग —लाहुल-स्पीति में दम तोड़ रहे मोबाइल नेटवर्क को जीवन दान देने के लिए बीएसएनएल को बीआरओ की हां का इंतजार है। हाई हिमालय रेंज में बन रही एशिया की सबसे बड़ी अग्निरोधक रोहतांग टनल के भीतर से बीएसएनएल ने ओएफसी गुजारने की योजना बनाई है, जिसके लिए बीआरओ से परमिशन मांगी गई है। ऐसे में बीआरओ की हां पर ही लाहुल में दूरसंचार व्यवस्था का अच्छा समाधान हो सकता है। इसके अलावा बीएसएनएल ने केंद्र सरकार को भी सेटेलाइट मीडिया का एक प्रोपोजल भेजा है, जिसके माध्यम से लाहुल-स्पीति में दूरसंचार व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है। ऐसे में दोनों ही महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर बीएसएनएल को ग्रीन सिग्नल का इंतजार है। लाहुल-स्पीति में पहले ही बीएसएनएल के खराब नेटवर्क को लेकर काफी किरकिरी हो चुकी है। लिहाजा निगम नहीं चाहेगा कि अब इस मामले पर उसे कुछ और सुनना पड़े। लाहुल-स्पीति में लगातार बेहतर सेवा देने का प्रयास कर रहा बीएसएनएल उक्त दोनों योजनाओं पर मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर देगा। रोहतांग दर्रे से गुजर रही ओएफसी के झंझट को ही बीएसएनएल अब खत्म करना चाहता है। यहां बता दें कि अकसर रोहतांग दर्रे पर ओएफसी के कट जाने से जहां लाहुल-स्पीति में दूरसंचार व्यवस्था ठप हो जाती है, वहीं इसके समाधान के लिए कई दिन लग जाते हैं। ऐसे में बीएसएनएल के अधिकारियों ने अब यह योजना बनाई है कि अगर बीआरओ उन्हें रोहतांग टनल के भीतर से ओएफसी गुजारने की अनुमति दे देता है, तो रोहतांग दर्रे पर केबल कटने की टेंशन ही नहीं रहेगी। घाटी में साल भर दूरसंचार व्यवस्था लोगों को उपलब्ध रहेगी। दूसरी तरफ अगर केंद्र से सेटेलाइट मीडिया की परमिशन मिल जाती है तो लाहुल के दूरदराज के क्षेत्रों में भी असानी से मोबाइल नेटवर्क उपभोक्ताओं को मिलेगा। टीडीएम कुल्लू एलडी नेगी ने बताया कि उक्त दोनों योजनाओं पर अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाहुल में बीएसएनएल की सेवाओं को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बीएसएनएल ने रोहतांग टनल के भीतर से ओएफसी को ले जाने की प्लानिंग की है। इस पर अगर बीआरओ सहमति जता देता है तो बीएसएनएल युद्ध स्तर पर वहां काम शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि मामला बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों के ध्यान में भी लाया गया है। यही नहीं केंद्र को भी सेटेलाइट मीडिया का प्रोपोजल भेजा गया है। बहरहाल बीएसएनएल लाहुल में दम तोड़ रहे नेटवर्क को जीवनदान दिलवाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App