बीज रोकेंगे भू-स्खलन

By: Jul 7th, 2018 12:20 am

फोरलेन निर्माण कंपनी बीस हजार पहाड़ों में डालेगी सीड्स

सोलन—परवाणू से सोलन (चंबाघाट) पहाड़ों में बीज डालकर पहाड़ों पर से भू-स्खलन रोका जाएगा। इसके लिए फोरलेन निर्माण कर रही जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट कंपनी ने बीस हजार बीज पहाड़ों में डालने का फैसला लिया है, लेकिन अभी बरसात देखते हुए प्रथम चरण में पांच हजार बीज बोए जाने हैं। यह बीज ऐसे होंगे, जिनसे जल्द घास व पौधे का रूप ले लेंगे व इन्हें न तो कोई जानवर खाएगा और न ही कोई पक्षी। कंपनी व एनएचएआई द्वारा यह फैसला जियोलॉजिस्ट की सलाह के अनुसार लिया है। एनएच पर अंज, मुंज व एलेफन ग्रास के बीज पहाडि़यों पर बोए जाने हैं। इन बीजों की खासियत यह है कि बीज से निकलने वाले पौधे की जड़ें इतनी मजबूत होती हैं कि वे मिट्टी को जल्द खिसकने नहीं देती। इससे हाई-वे पर हो रहा भू-स्खलन रोकने में काफी मदद मिलेगी। पहाड़ों में डाले जाने वाले बीज देहरादून से बनाए जाएंगे। इन बीजों से बरसात के मौसम होने के चलते जल्द घास आने लगेगी और पहाड़ी से कुछ हद तक भू-स्खलन रुक जाएगा। अभी केवल उन पहाड़ों पर ये बीज डाले जाएंगे, जिनके दरकने का अधिक खतरा बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App