बेटियों के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

घुमारवीं —महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को मातृ-शिशु बैठक का आयोजन किया। बैठक का आयोजन घुमारवीं के एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बेटी है अनमोल योजना के तहत आठ बच्चियों के माता-पिता को बधाई पत्र और बेवी किट देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि बेटियों के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी है। घटते लिंगानपात में समानता लाने के लिए समाज के सभी वर्गों को सामूहिक रूप से आगे आकर समाज में फैले इस घिनौने अपराध को रोकने के लिए सशक्त प्रयास करने होंगे, ताकि लिंगानुपात में समानता लाई जा सके। बिलासपुर में बेटियों को बचाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए गांव स्तर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को कन्या का समाज में क्या महत्त्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को हर पंचायत में मातृ-शिशु बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत गांव की अनुभवी बुजुर्ग महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्ज व पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त गांव की महिलाएं गर्भवती व धात्री महिलाओं को बेटी अनमोल है के बारे में जागरूक करेंगी तथा अन्य जटिलताओं के निवारण के संदर्भ में परामर्श देगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शैड्यूल भी बनाया जाएगा। इसमें जानकारी प्रदान की जाएगी कि गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर प्रसव होने तक उनके स्वास्थ्य का कौन सी जांच किस सप्ताह अथवा माह में करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नव जन्मी बच्चियों के माता-पिता को प्रशासन द्वारा बधाई पत्र व बेवी किट देकर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है। इस मौके पर सीडीपीओ कौशल्या बंसल और कार्यक्रम अधिकारी अंजुबाला ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। वित्तिय साक्षरता सलाहकार रविंद्र कुमार ने लोगों को बैक से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App