भटोली कालेज में प्लेयर्ज का वेलकम

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

संतोषगढ़ —सोलन के कुनिहार में 20 जून से 29 जून तक आयोजित दस दिवसीय सीएटीसी एनसीसी शिविर में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय भटोली के एनसीसी कैडेट्स ने स्पोटर्स, ड्रिल एंव प्रशोनोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रदेश स्तर पर अपना लोहा मनवाया। इस शिविर के दौरान हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओें में भटोली कालेज के पांच एनसीसी कैडेट्स ने गोल्ड व 13 एनसीसी कैडेट्स ने सिल्वर मेडल हासिल कर कालेज का नाम प्रदेश स्तर पर चमकाया है, जोकि भटोली कालेज के लिए गौरव की बात है। भटोली कालेज पहुंचने पर इन कैडेट्स का कालेज प्रशासन द्वारा मेडल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। भटोली कालेज की प्राचार्य नरेश वाला ने बताया कि कुनिहार में आयोजित हुए एनसीसी शिविर के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी आफिसर योगेश फुल के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया, जिसमें उनके कालेज के एनसीसी के सीनियर अंडर आफिसर दीपक बीटन ने बेस्ट कमांड में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में उनके कालेज के इमाइल खान व संतोष कुमारी ने गोल्ड,एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बॉडी फिटनेस में अंकित ठाकुर ने गोल्ड व सौ मीटर दौड़ में गौरव चौधरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर कालेज का नाम प्रदेश स्तर पर चमकाया। वहीं, ग्रुप डांस में एनसीसी कैडेट्स मनीषा, अनु, मनु, कविता व आरती ने सिल्वर व खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबाल में सागर, गौरव, दीपक बीटन, रमन, बलजिंद्र, हनी व जसविंद्र ने उपविजेता का खिताब हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जबकि 500 मीटर दौड़ में कैडेट्स संजीव कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया। कालेज की प्राचार्य नरेश वाला सहित अन्य प्राध्यापकों ने कालेज के एनसीसी आफिसर योगेश फुल सहित कैडेट्स व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इस मौके पर भटोली कालेज की प्राचार्य नरेश वाला, सीनियर अधीक्षक अनिल शर्मा, अधीक्षक इंद्रजीत सहोड़, प्रो.राकेश वर्मा, प्रो.सुखदेव सिंह राणा, प्रो.अर्पणा कुमारी व एनसीसी आफिसर योगेश कुमार फुल सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App