भाजपा ने कालेज बंद किए, तो करेंगे आंदोलन

By: Jul 8th, 2018 12:05 am

शिलाई  —विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि वर्तमान भाजपा सरकार जिला सिरमौर के चार डिग्री कालेजों को बंद करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार इन चार कालेजों को बंद कर देती है तो वह प्रदेश सरकार के विरुद्ध बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बने अभी छह महीने हुए हैं, पूरी विकास व्यवस्था ठप हो गई है, हर विभाग से राजनीतिक द्वेष के चलते कर्मचारियों के तबादले हो गए शिक्षण संस्थानों में चाहे प्राइमरी स्कूल हों, मिडिल स्कूल हों, सीनियर सेकेंडरी स्कूल हों या कालेज, सभी शिक्षण संस्थानों से महत्त्वपूर्ण अंग्रेजी विज्ञान व कॉमर्स जैसे विषय के अध्यापकों व प्रवक्ताओं का तबादला कर दिया गया है, आज शिक्षण संस्थान खाली हो गए हैं, जिसकी वजह से यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों पर पढ़ने का संकट पैदा हो गया है। पिछले दिनों सीनियर सेकेंडरी स्कूल कफोटा में अध्यापकों के तबादलों के चलते 60 छात्रों ने स्कूल छोड़कर अन्य  स्कूलों में दाखिला लिया है। सिंचाई उपमंडल शिलाई व कफोटा  के सहायक अभियंता का तबादला कर दिया गया है और  चार्ज एक एसडीओ को दे दिया  है। शिलाई में लोगों को दो सप्ताह बाद पानी मिल रहा है। हर विभागों में यही हाल है स्थानांतरण तो किए जा रहे हैं, लेकिन उनके स्थान पर कोई भी रिलीवर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान भाजपा सरकार इसी तरह काम करती रही तो वह जल्द ही सरकार के विरुद्ध एक जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। यह अपने मन की बात तो सुना सकते हैं, लेकिन जनता के दुख और दर्द नहीं देख सकती, जो सरकार स्कूलों में अध्यापक व विभागों में कर्मचारी नहीं ला सकती उस सरकार को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App