भारत में आएगी स्टील की बाढ़

By: Jul 1st, 2018 12:02 am

यूएस-चीन ट्रेड वार से आयात में भारी वृद्धि होने की आशंका

नई दिल्ली— अमरीका और चीन में ट्रेड वार की चुनौतियों के बीच भारतीय कंपनियों को स्टील आयात में भारी वृद्धि होने की आशंका है। अमरीका द्वारा लगाए गए आयात शुल्क की वजह से स्टील कंपनियां अपना उत्पाद भारत की तरफ मोड़ सकती हैं। यह बात इंडियन स्टील एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल भास्कर चैटर्जी ने कही।  जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के ज्वाइंट डायरेक्टर शेषगिरि राव के मुताबिक ग्लोबल एक्सपोर्ट का 17 प्रतिशत यानी लगभग 800 लाख टन स्टील भारत के बाजार में आ सकती है। छह जुलाई के बाद वैश्विक स्तर पर व्यापर में बनने वाली अनिश्चितता को देखते हुए यह टिप्पणी की गई है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के 34 अरब डालर के सामान पर आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया गया। इसके बाद चीन ने भी इसका जवाब दिया, वहीं भारत ऐसा देश है, जो इस बहस से बाहर है और दुनिया की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था होने की वजह से अच्छे बाजार के रूप में देखा जाता है। देश में स्टील उद्योग को सुधारने की जरूरत है, क्योंकि संभावना है कि अगले साल जापान विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश हो जाएगा। थिसेन क्रूप एजी की इटली की इकाई ने कहा है कि अगर यूरोपीय संघ कोई कदम नहीं उठाता है तो 220 मिलियन डालर का कारोबार प्रभावित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App