भारी बारिश, घरों में घुसा मलबा

By: Jul 24th, 2018 12:05 am

लांग —काजा के सुमलिंग गांव में तेज बारिश के चलते ग्रामीणों के घरों में बारिश का पानी व मलबा घुस गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि ग्रामीणों को रविवार रात जाग कर काटनी पड़ी और घरों में घुसा पानी बाहर निकालने में खासी कसरत करनी पड़ी। यही नहीं, सड़क भी दलदल में तबदील हो गई है। काजा से कुल्लू आने वाली एचआरटीसी की बस को भी बाइपास से भेजा गया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात काजा में प्रचंड बारिश के कारण यहां के सुमलिंग गांव में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। खराब मौसम ने कहर बरपाते हुए जहां ग्रामीणों के दिलों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं प्रशासन ने भी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में बारिश के खतरे को भांपते हुए लोगों ने भी सुरक्षित स्थलों की ओर अपना रुख कर दिया है। काजा से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुमलिंग गांव में रविवार देर रात आसमान से बरसे कहर ने आने वाले समय में बरसात के खतरे को भी उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सुमलिंग गांव में इससे पहले ऐसे बारिश कभी भी नहीं हुई और रविवार को आसमान से बरसे कहर ने अब उन्हें डरा कर रख दिया है। उधर, एडीसी काजा विक्रम नेगी का कहना है कि प्रशासन ने खराब मौसम को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है और लोगों से सुरक्षित स्थलों पर रहने की अपील की है। प्रशासन की एक टीम को जायजा लेने के लिए भेजा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App