भेड़-बकरियां चराने गए ग्रामीण की मौत

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

बंजार – उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत नोहांडा में पत्थर की चपेट में आने से भेड़पालक की मौत हो गई। भेड़-बकरियां चराते समय अचानक व्यक्ति के ऊपर पत्थर गिरा और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत नोहांडा के गांव नगड़ार के मोहर सिंह (70) पुत्र ढालू राम, जो कि 26 जुलाई गुरुवार को जालपा वणी के जंगल में भेड़ बकरी चराने गया था। शाम को घर वापस न पहुंचने पर  उनके पुत्र जीत राम ने पिता की तलाश शुरू की और जंगल की ओर गए। जंगल में तलाश करने पर उन्हें रास्ते में बकरी पत्थर के नीचे मृत मिली व कुछ ही दूरी पर पिता को भी चोटिल अवस्था में देखा। जब जीत राम ने उन्हें देखा मृत पाया। वहीं गांव वालों को सूचित करने के पश्चात पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार  देर रात घटना की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो  गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App