मजदूरी से रेस्लिंग तक का सफर तय करते ग्रेट खली

By: Jul 4th, 2018 12:07 am

दि ग्रेट खली  एक ऐसा नाम है जिसने देश- विदेश के कई पहलवानों के छक्के छुड़ा दिए और पहलवानी के क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन किया । दलीप सिंह राणा से जन्म लेकर पैदा हुए खली  ने भारत में एक ऐसा मुकाम प्राप्त किया, जिसे कोई पहलवान नहीं कर पाया था । साधारण गांव में जन्मे इस महाबली खली ने रेस्लिंग में हिस्सा लेकर अपने करियर को एक नया मुकाम दिया । दलीप सिंह राणा का जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिरियाना गांव में हुआ था । दलीप सिंह राणा का परिवार एक बहुत गरीब परिवार था, जिसमें उनके पिता को अपने सात बच्चों का पेट भरना बड़ा मुश्किल था । अपने सात भाई-बहनों में दिलीप सिंह राणा बिलकुल अलग था। अब गरीब परिवार होने की वजह से दिलीप ज्यादा पढ़ नहीं पाया और अपने माता -पिता की आर्थिक मदद करने के लिए उसने काम ढूंढ़ना शुरू कर दिया । पढ़े- लिखे नहीं होने की वजह से उसको मजदूरी करने के अलावा और कोई काम नहीं मिल सकता था । शुरुआत में  अपने गांव में ही मजदूरी किया करता था। उसको अधिकतर भारी भरकम पत्थरों को उठाने का काम दिया जाता था, क्योंकि उसकी कद- काठी की वजह  से लोग उसको वही काम देना पसंद  करते थे । इसके बाद जब उन्हें ज्यादा पैसा कमाने की आवश्कयता पड़ी, तो वह अपने गांव से शिमला के लिए रवाना हो गया और वहां पर मजदूरी करने लग गया । खली को मजदूरी में जो पैसा मिलता था वह उनके परिवार के लिए पर्याप्त नहीं था, क्योंकि उनकी कमाई का अधिकांश हिस्सा तो खुद उनके खाने में ही चला जाता था ।  एक दिन शिमला में पंजाब के एक पुलिस अफसर ने खली को देखा ,जो उस समय शिमला में  सिक्योरिटी गार्ड था। उस पुलिस अफसर ने खली को पंजाब आकर पुलिस में भर्ती होने का प्रस्ताव दिया। 1993 में  खली को पंजाब पुलिस में नौकरी मिल गई। अब जालंधर में ही उनकी कद- काठी को देखते हुए उन्हें स्थानीय जिम में रेस्लर बनने के लिए तैयार किया गया। उन दिनों रेस्लिंग अमरीका में बहुत पोपुलर थी, लेकिन भारत का कोई भी रेस्लर वहां पर टिक नहीं पाया था। ट्रेनिंग मिलने के बाद दलीप सिंह राणा को सन् 2000 में अमरीका भेजा गया।  उसने 8 महीने वहां बिताए।  इसके बाद खली ने एक से बढ़कर एक  कई मुकाबले जीते और कई पुरस्कार अपने नाम किए। उनकी इस प्रसिद्धी की वजह से वह मालामाल हो गए और उन्होंने इनमें से अधिकतर पैसों से अपने गांव का आर्थिक विकास किया। उनको कई हालीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आए और उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया, लेकिन ज्यादा सफल नहीं रहे । फिल्मों में  नहीं चल पाने का सबसे बड़ा कारण उनकी आवाज थी, क्योंकि एक तो वह हिंदी और अंग्रेजी सही तरीके से बोल नहीं पाते हैं और दूसरा उनकी आवाज बहुत भारी ,जिसके कारण उनकी हर फिल्म में उनकी आवाज को डब करना पड़ा था ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App