मणीरांग फतह करेंगे आईटीबीपी के जवान

By: Jul 31st, 2018 12:25 am

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का पर्वतारोहण दल रवाना किया। मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी क्षेत्रीय मुख्यालय तारादेवी पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाई। यह दल चालीस दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान समुद्र तल से 20630 फुट ऊंचा लाहुल-स्पीति जिले के मणीरांग पर्वत फतह करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पण, देशभक्ति और कायकुशलता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से जवानों में नेतृत्व व आत्मविश्वास के साथ-साथ अनिश्चित एवं कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण मिलता है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यह संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। यह अभियान पर्यावरण, जागरूकता तथा स्वच्छता का संदेश आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा। उन्होंने हाल ही में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा किन्नौर जिले की सांगला घाटी के नागस्ती में किए गए बचाव कार्यों के दौरान कीमती जिंदगियों के बचाव की सराहना की। मुख्यमंत्री ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा भारत-चीन सीमा की रक्षा तथा हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में स्थानीय जनसंख्या के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बल प्राकृतिक आपदाओं के समय महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने वर्तमान वर्ष के दौरान 53 चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया है। निरीक्षक जनरल एचएस गोराया ने बताया कि भारत-तिब्बत पुलिस ने 200 से अधिक चोटियों पर भारत एवं बल का झंडा फहराया है। मुख्यमंत्री ने पर्वतारोहण दल को इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आईटीबीपी के उप-महानिदेशक सेक्टर मुख्यालय शिमला रमन खडवाल के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App